मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का सराहनीय कदम : स्कूल परिसर में छात्राओं के लिए करवाया शौचालय का निर्माण
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए, मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर ब्रांच ने गुवाहाटी के फैंसी बाज़ार में एल.ओ.जी. स्कूल परिसर में चार नए महिलाओं के शौचालय बनवाए हैं। यह स्कूल लगभग 73 साल पुराना है, और छात्राओं के लिए पर्याप्त शौचालय सुविधाओं की लंबे समय से ज़रूरत थी। शाखा को स्कूल संचालन समिति के उपसभापति और शाखा के पूर्व अध्यक्ष पंकज जालान के ज़रिए स्कूल में महिलाओं के लिए टॉयलेट की ज़रूरत के बारे में पता चला। इसके बाद, शाखा के अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा ने तुरंत प्रिंसिपल बैद्यनाथ झा से मिलकर स्कूल की ज़रूरतों को समझा और फिर अपनी शाखा की कार्यकारिणी के सामने एक प्रस्ताव पेश किया ताकि इस जन कल्याण प्रोजेक्ट को बिना किसी देरी के शुरू किया जा सके।
नए बने महिलाओं के शौचालय के उद्घाटन समारोह में, शाखा के संस्थापक अध्यक्ष रितेश खटेड़ , पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सेठिया और कमल रांका, वरिष्ठ सामाजिक हस्ती रामलाल रांका, मारवाड़ी सम्मेलन मेट्रो शाखा के अध्यक्ष अमित कंसल, और मण्डलीय उपाध्यक्ष मोहित मालू, साथ ही संगठन के कई अन्य सदस्य और स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
इस मौके पर, युवा मंच के सदस्यों ने स्कूल की ज़रूरतों के हिसाब से भविष्य में भी इसी तरह की जनकल्याणकारी कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह जानकारी शाखा के जनसम्पर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी।

