निःशुल्क सामुदायिक लाइब्रेरी में बच्चों संग मनाया गया क्रिसमस-न्यू ईयर, लॉयंस क्लबों की अनूठी पहल
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 24 दिसंबर :
समाजसेवा और संवेदनशीलता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लॉयंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड एवं लॉयंस क्लब ऑफ गुवाहाटी परवरिश ने संयुक्त रूप से एक विशेष क्रिसमस-न्यू ईयर कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन गुवाहाटी स्थित प्रेरणा अग्रवाल द्वारा संचालित निःशुल्क सामुदायिक लाइब्रेरी परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ बच्चों के साथ मिलकर उत्सव को यादगार बनाया गया।
यह कार्यक्रम लॉयंस क्लब्स के “वन डिस्ट्रिक्ट – वन एक्टिविटी : लॉयंस जॉय ऑफ गिविंग” थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामान्य बच्चों के साथ-साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने भी पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कहानियों के माध्यम से कल्पनाओं को पंख दिए गए, गीतों ने माहौल को जीवंत बनाया, खेल-कूद और हँसी-मज़ाक ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी, वहीं प्रेम से भरे उपहारों ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम को बच्चों के लिए यादगार बनाने में प्रतिभा लूनिया की विशेष भूमिका रही। उनकी पहल ने बच्चों के लिए इस दिन को “जादुई अनुभव” में बदल दिया। उपहार एवं नाश्ते के पैकेट प्राप्त करते समय बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी और संतोष पूरे आयोजन की सार्थकता को दर्शा रही थी।
इस अवसर पर प्रेरणा अग्रवाल ने लॉयंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड के चार्टर प्रेसिडेंट अनूप कुमार जाजोदिया एवं लॉयंस क्लब ऑफ गुवाहाटी परवरिश की अध्यक्ष नेहा अग्रवाल के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में चित्रा भरतिया, ज्योति जाजोदिया, कंचन केजरीवाल , रिचिका केड़िया तथा दीपक जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी परवरिश के सदस्यों ने भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर अनूप कुमार जाजोदिया ने जानकारी दी कि जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में विभिन्न लॉयंस क्लबों के सहयोग से एक मेगा सेवा सप्ताह आयोजित करने की योजना है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा, अन्नदान, भूख उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक सेवा गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी।
अंत में जारी प्रेस वक्तव्य में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की गई कि आने वाला वर्ष समाजसेवा और मानवीय मूल्यों की दृष्टि से और भी अधिक फलदायी होगा ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">