कड़ाके की ठंड में लायंस गौहाटी की मानवीय पहल, जरूरतमंदों को मिला गरम भोजन
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 8 जनवरी । लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों के लिए राहतकारी सेवा अभियान चलाया। क्लब के अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में आठगांव गोल बिल्डिंग स्थित फ्लाईओवर के नीचे विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए गरमागरम खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि “बिट द कोल्ड” परियोजना के तहत आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों के बीच गरम चाय और पकौड़ों का वितरण किया गया, जिससे ठंड में उन्हें बड़ी राहत मिली। जरूरतमंदों ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस सेवा शिविर का आयोजन परियोजना संयोजक सुरेंद्र कुमार लाठ की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ सहित दिलीप सराफ, के.एल. प्रिथानी, दीपक मित्तल, महेश शर्मा, भरत चौधरी, रतन गोयनका, किशन कुमार लोहिया, पूर्व जिलापाल डी.पी. बजाज, किशोर साबु, अशोक गंगवाल, सरवन सरावगी, बाबूलाल मोर, पवन हवेलिया, सुरेंद्र कुमार लाठ, दलजीत सिंह, सुनील अग्रवाल, एन.के. मिंडा सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि इस मानवीय सेवा को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">