alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

एलओजी हिंदी हाई स्कूल में सरस्वती पूजा आयोजन हेतु समिति का गठन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । फैंसी बाज़ार स्थित लालचंद ओकारमल गोयनका हिंदी हाई स्कूल में आगामी सरस्वती पूजा के सफल आयोजन को लेकर आयोजित प्रबंधन समिति की बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष के आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया जाए।

इस क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व कैलाश काबरा को सौंपा गया, जबकि सचिव के रूप में नवल किशोर मोर एवं संयोजक के रूप में संजू दास को नामित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज जालान तथा प्रधानाचार्य विद्यानाथ झा सहित समस्त प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इस निर्णय पर अपनी सहमति व्यक्त की।

नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश काबरा ने जानकारी दी कि आगामी 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के सभी शुभचिंतकों, वर्तमान एवं पूर्व छात्रों तथा अभिभावकों से इस पावन आयोजन में सपरिवार सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *