alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

गुवाहाटी में 1 फरवरी को मनाई जाएगी बाबा परमहंस परमानन्द जी महाराज की 74वीं पुण्यतिथि

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लोसल के नगरधनी जय श्री श्री 1008 परमहंस बाबा परमानन्द जी महाराज की 74वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ माघ शुक्ला पूर्णिमा, रविवार 1 फरवरी 2026 को गुवाहाटी में भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सांयकाल से विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

पुण्यतिथि समारोह का आयोजन राजेन्द्र उपाध्याय के निवास, श्री विनायक एन्क्लेव, आठगाँव, वीणापाणि (ICICI बैंक के सामने), गुवाहाटी में किया जाएगा।

समारोह की शुरुआत सायं 3:30 बजे से शिव परिवार द्वारा “ॐ नमः शिवाय” के अखंड पाठ से होगी। इसके पश्चात रात्रि 7:00 बजे बाबा परमहंस परमानन्द जी महाराज के दर्शन, पूजन, महाआरती एवं प्रार्थना स्तुति संपन्न होगी।

रात्रि 7:30 बजे से “रंगीलो राजस्थान” कार्यक्रम के अंतर्गत गुवाहाटी के प्रसिद्ध होली गीत गायक राहुल जोशी एवं गुवाहाटी की सुप्रसिद्ध होली टोली द्वारा रसपूर्ण और उत्साह से भरपूर होली गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

रात्रि 8:00 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बाबा साहब का महाप्रसाद भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहीं रात्रि 10:15 बजे से श्री चारतल्ला बालाजी मंडल एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालु भक्तों से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें और बाबा परमहंस परमानन्द जी महाराज की कृपा के भागीदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *