alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

तिताबर में मुख्यमंत्री का पलटवार: “हू इज हिमंत” पर बोले—मैं साधारण व्यक्ति हूँ

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट। जोरहाट जिले के तिताबर में आयोजित चुतीया जनजातीय एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शिरकत की और इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ व राजनीतिक बयान दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोरहाट में महान वीरांगना सती साधनी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह परियोजना बोगीबील पुल की तर्ज पर एक विशाल और ऐतिहासिक पहल होगी, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने चुतीया समुदाय के कल्याण को लेकर कहा कि सरकार की ओर से उन्हें सरकारी नौकरियों में 29 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इसे समुदाय के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

इस दौरान विपक्ष के नेता गौरव गोगोई द्वारा दिए गए “हू इज हिमंत विश्व शर्मा” बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यदि शिवसागर, धुबरी जैसा हो जाए तो बृहत्तर असम ‘मिया असम’ कहलाएगा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वे कोई असाधारण व्यक्ति नहीं हैं, एक साधारण इंसान हैं और उन्हें ‘हू इज हिमंत’ कहने से कुछ भी नहीं बदलने वाला।

राजनीतिक भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि तिताबर विधानसभा क्षेत्र के लिए फिलहाल कोई विशेष लक्ष्य तय नहीं किया गया है, लेकिन 2026 के विधानसभा चुनाव में यहां से एक नया चेहरा ही उम्मीदवार होगा। कांग्रेस विधायक भास्कर ज्योति बरुआ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि संभावना तो है, लेकिन अब तक वे आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

समारोह में मंत्री बिमल बोरा, अतुल बोरा सहित कई अन्य मंत्री, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के इन बयानों से तिताबर का राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *