alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मकर संक्रांति पर आठगांव व मालीगांव गौशाला में भक्तों ने की गौ सेवा

गुवाहाटी, 15 जनवरी: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर, आठगांव और मालीगांव स्थित श्री गुवाहाटी गौशाला में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने सुबह से ही गौशालाओं में पहुंचकर गौ माता को हरि घास, गुड़, चापड़ आदि खिलाकर गौ सेवा की।

इस दौरान, दोनों गौशालाओं में भक्तों ने अपनी क्षमता अनुसार गौ माता के भोजन हेतु अनुदान भी दिया। मालीगांव गौशाला में संयोजक सीताराम बिहानी की देखरेख में गौ सेवा हेतु विशेष व्यवस्था की गई, जिसका लाभ बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया।

गौ सेवा के इस आयोजन में भक्तों ने पूरे परिवार के साथ भाग लिया और गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका ने कहा कि इस तरह के मौकों पर पूरे परिवार के साथ विशेष रूप से बच्चों एवं युवा पीढ़ियों को इस तरह के स्थान पर लाने से उनमें धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना को गढ़ा जा सकता है। गौशाला की पावन भूमि का भ्रमण करकर बच्चों एवं युवा पीढ़ी को सनातन धर्म में गौ सेवा के महत्व के बारे में बताया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें गौ माता की सेवा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *