लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने सात अन्य क्लबों के साथ हंगर सर्विस वीक का आयोजन किया
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 16 जनवरी:
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने गुवाहाटी के सात अन्य लायंस क्लबों के सहयोग से “लायंस इंटरनेशनल हंगर सर्विस वीक” का सफल आयोजन 3 जनवरी से 11 जनवरी तक किया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जनसेवा एवं कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह सप्ताह-भर चलने वाला सेवा कार्यक्रम “लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड” के चार्टर अध्यक्ष अनूप कुमार जाजोदिया के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। हंगर सर्विस वीक के अंतर्गत प्रतिदिन सेवा शिविर, महिला सशक्तिकरण सत्र, पर्यावरण जागरूकता हेतु पौधारोपण तथा आपसी सद्भाव को बढ़ाने के लिए फेलोशिप कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस संयुक्त सेवा अभियान में भाग लेने वाले क्लब थे—
गुवाहाटी प्राइड, उमानंदा, स्मार्ट सिटी, रिवरव्यू, परवरिश, आइकॉन, ग्रेटर एवं एलीट।
‘हंगर सर्विस वीक’ का औपचारिक उद्घाटन एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि पंकज पोद्दार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एम.पी. अग्रवाला, ऋषभ लोधा एवं नवीन पोद्दार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही अजय पोद्दार, आनंद अय्यर, कंचन केजरीवाल, संपत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। उद्घाटन दिवस पर चाटीबाड़ी क्षेत्र में प्रसाद वितरण किया गया।
सेवा सप्ताह के दौरान ‘लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड’ ने श्री सुकलेश्वर देवालय के समीप लगभग 900 लोगों को भोजन कराया। इसके अतिरिक्त लछित नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर के पास 690 से अधिक लोगों को केसरिया खीर वितरित की गई। क्लब द्वारा लगभग 450 लोगों को खिचड़ी तथा 24 जरूरतमंद व्यक्तियों को नए एवं पुराने वस्त्र भी प्रदान किए गए।
‘लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्मार्ट सिटी’ ने जलाराम मंदिर में 75 बच्चों को भोजन कराया, जिसे ‘स्कूल न्यूट्रिशन डे’ के रूप में मनाया गया।
‘हंगर फ्री स्लम ड्राइव’ के अंतर्गत “लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी रिवरव्यू” ने बिरुबाड़ी स्थित काली मंदिर के पास 990 से अधिक राहगीरों को पूड़ी, सब्ज़ी एवं खीर परोसी।
“लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर” ने आत्मनिर्भर संस्था के 72 सदस्यों को भोजन कराया।
‘अस्पताल देखभाल दिवस’ के अंतर्गत “लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी आइकॉन” ने बी. बरुआ कैंसर अस्पताल में 870 से अधिक मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया।
“लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमानंदा” ने आत्मनिर्भर – एक चैलेंज संस्था के 74 सदस्यों एवं कर्मचारियों को भोजन कराया।
‘वरिष्ठ नागरिक एवं आश्रय गृह दिवस’ के अवसर पर ‘लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी एलीट” ने गण सारथी वृद्धाश्रम के 40 निवासियों को एक माह के लिए सूखा राशन वितरित किया।
वहीं “लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी परवरिश” द्वारा 250 सूखा राशन पैकेट वितरित किए गए, जिससे लगभग 3,000 लोग लाभान्वित हुए।
‘हंगर सर्विस वीक’ के समापन दिवस पर सभी आठों लायंस क्लबों ने संयुक्त रूप से वेद विद्यालय में 39 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को भोजन कराया।
हंगर सर्विस वीक के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण सत्र का आयोजन पुणे की सुश्री ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण, फेलोशिप कार्यक्रम तथा मकर संक्रांति और माघ बिहू पर्व भी उत्साहपूर्वक मनाए गए।
इस संबंध में जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड के चार्टर अध्यक्ष अनूप कुमार जाजोदिया एवं चार्टर सचिव मनीष जैन ने बताया कि इस सेवा सप्ताह में सेवाओं की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने सभी सहभागी क्लबों, उनके अध्यक्षों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज से प्राप्त सराहना ने इस ‘हंगर सर्विस वीक’ को स्मरणीय बना दिया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">