हावड़ा–गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 17 जनवरी 2026 को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक स्लीपर ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। उद्घाटन यात्रा को उत्तर बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से रवाना किया गया।
प्रधानमंत्री ने इसी अवसर पर गुवाहाटी–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर सेवा को भी वर्चुअल माध्यम से मालदा से हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह पूरी तरह वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक भारत की बदलती यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें यात्रियों को किफायती किराए पर एयरलाइन जैसी प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका उद्देश्य लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाना है।
हावड़ा–गुवाहाटी मार्ग पर इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रा समय में लगभग 2.5 घंटे की कमी आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि इससे पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के बीच पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
दिन में आगे प्रधानमंत्री मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां वे कई पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ₹3,250 करोड़ की नई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी मजबूत करना और विकास को गति देना है।
प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत वे पश्चिम बंगाल और असम का भ्रमण करेंगे। यह दौरा 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले बड़े बुनियादी ढांचा उद्घाटनों और सशक्त राजनीतिक संदेशों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">