alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

नगांव के नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 23वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

असम के शैक्षिक परिदृश्य में नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह शिक्षण संस्था केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित न रहकर स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रही है। यह विचार नगांव–बटद्रवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा ने व्यक्त किए।

नगांव शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान, विष्णु–ज्योति परिसर, शिवनगर अमोलापट्टी स्थित नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 23वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि विद्यालय द्वारा महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की रचनाओं को पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुँचाना अत्यंत सराहनीय पहल है।

स्थापना दिवस के अवसर पर नुमालीगढ़ रिफाइनरी के सीएसआर सहयोग से नवनिर्मित विद्यालय के प्रशासनिक भवन, महापुरुष माधवदेव शिक्षक विश्राम कक्ष तथा प्रख्यात भाषाविद् डॉ. भगवान मराल कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रशासनिक भवन एवं शिक्षक विश्राम कक्ष का उद्घाटन विधायक रूपक शर्मा ने किया, जबकि विद्यालय की तीसरी मंजिल पर स्थित डॉ. भगवान मराल कक्ष का उद्घाटन जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक गायन-बायन प्रस्तुत कर जिला आयुक्त का स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भोगाली बिहू की शुभकामनाएँ दी गईं। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा बरगीत एवं सत्रिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल शइकिया, सचिव मुनींद्र सैकिया, आनंदराम ढेकियाल फुकन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सदानंद पायेंग, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जयंत बरुवा, समाजसेवी प्रणवज्योति मराल, पत्रकार गुरमाइल सिंह, कृष्णदुलाल बरुवा, डॉ. रजिता कलिता, परेश सैकिया, कवि जीवन नरह, चिदानंद गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रातः 10 बजे विद्यालय ध्वजारोहण के साथ स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष, प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं उपन्यासकार स्वर्गीय प्रदीप शइकिया तथा असमिया संगीत जगत के प्राण कलाकार जुबिन गर्ग की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समूचे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या उत्पला बोरा, रेक्टर संगीता बरुवा, प्रधान शिक्षिका निभा सैकिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *