alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मारवाड़ी युवा मंच ने गुवाहाटी में उत्साहपूर्वक मनाया स्थापना दिवस

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच ने गत मंगलवार को पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मंच स्थापना दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर गुवाहाटी स्थित मंच की सभी शाखाओं—गुवाहाटी, गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या, गुवाहाटी प्रोफेशनल, गुवाहाटी उदय, गुवाहाटी अमृत उदय, बेलतला शिखर, गुवाहाटी समृद्धि एवं गुवाहाटी शिरोज—के पदाधिकारी एवं सदस्य गुवाहाटी शाखा कार्यालय में एकत्रित हुए।

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष संपत मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहित मालू सहित सभी शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला और मंच के गठन के मूल पांच सूत्रीय सिद्धांतों पर अपने विचार साझा किए।

उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना 10 अक्टूबर 1977 को गुवाहाटी में हुई थी। इसके पश्चात 1985 तक मंच ने राष्ट्रीय स्वरूप ग्रहण किया और देश के विभिन्न राज्यों में इसकी प्रांतीय इकाइयों एवं शाखाओं का गठन हुआ। 20 जनवरी 1985 को यह संगठन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के रूप में प्रतिष्ठित हुआ। तभी से प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी को मंच स्थापना दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मंच की सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए युवाओं से समाज सेवा के प्रति निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *