सरस्वती पूजा के दिन गुवाहाटी के स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी, मचा हड़कंप
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरस्वती पूजा के दिन शहर के दो प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी ई-मेल धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। पुलिस के अनुसार यह धमकी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), अहोमगांव और संस्कृति द गुरुकुल स्कूल को भेजी गई थी, जो दोनों गर्चुक थाना क्षेत्र में आते हैं।
ई-मेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसरों में बम लगाए गए हैं। इस संदेश के मिलते ही स्कूल प्रशासन सतर्क हो गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस दल और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने दोनों स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। पूरी जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि धमकी पूरी तरह फर्जी थी और किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए उप पुलिस आयुक्त (DCP) नुमल महत्ता ने कहा,
“ई-मेल की सूचना मिलते ही हमने तुरंत कार्रवाई की और बम निरोधक दस्ते की मदद से दोनों स्कूलों की तलाशी ली। जांच में यह धमकी झूठी पाई गई है। अब तक कोई बम बरामद नहीं हुआ है।”
उन्होंने इसे सरस्वती पूजा के पावन अवसर और गणतंत्र दिवस से पहले लोगों में डर फैलाने की शरारती कोशिश बताया। डीसीपी ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह ई-मेल कथित तौर पर रूपन कुमार धर नामक व्यक्ति से जुड़े एक ई-मेल आईडी से भेजा गया था। पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है और तकनीकी विशेषज्ञ ई-मेल के स्रोत की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा है कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह अफवाह व दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">