लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की कार्यकारिणी व आम सभा संपन्न, कई सेवा परियोजनाओं पर बनी सहमति
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 23 जनवरी:
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की कार्यकारिणी एवं आम सभा का आयोजन हाल ही में किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब के चार्टर अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया ने की।
अपने स्वागत भाषण में जाजोदिया ने शिल्पा नाहाटा का क्लब की नई सदस्य के रूप में स्वागत किया। उन्होंने सुनीधि अग्रवाल को एकता लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष बनने पर, पंकज खंडेलिया को टैक्स बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर तथा रेनु अग्रवाल को जेसीआई ज़ोन में प्रतिष्ठित पद प्राप्त करने पर बधाई दी।
अध्यक्ष ने हाल के दिनों में क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। नटवर नागोरी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे समाज से व्यापक सराहना मिली और स्थानीय व प्रिंट मीडिया में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस अवसर पर चित्रा भारतीया और पुष्प बंसल के योगदान की विशेष सराहना की गई।
सुनीधि अग्रवाल और शिल्पा नाहाटा ने स्वेच्छा से आगामी होली मिलन समारोह की संयोजक बनने की जिम्मेदारी स्वीकार की।
सभा में यह निर्णय लिया गया कि मिर्ज़ा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल होंगे। इसी प्रकार गुवाहाटी के एक विद्यालय में दूसरा निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके संयोजक अमित अग्रवाल होंगे।
इसके अतिरिक्त उत्तम अग्रवाल और सुनिला खेमका के नेतृत्व में कुमारपाड़ा स्थित अशोक अग्रवाल के निवास के शीर्ष तल पर “गुवाहाटी प्राइड” के निःशुल्क स्थायी योग केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
क्लब ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया, जिसके लिए अमित अग्रवाल और उत्तम अग्रवाल को प्रायोजन से संबंधित विस्तृत अध्ययन एवं रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौंपा गया। साथ ही अन्य लायंस क्लबों के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विज़िट कार्यक्रम आयोजित करने पर भी सर्वसम्मति बनी।
जाजोदिया ने आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि—
गुवाहाटी परवरिश लायंस क्लब द्वारा सामाजिक उद्देश्य से मूवी नाइट,
स्मार्ट सिटी लायंस क्लब द्वारा इनडोर खेल प्रतियोगिता,
गुवाहाटी में लायंस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस,
तथा अप्रैल 2026 में गुवाहाटी में मेगा लायंस मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस, जिसकी अध्यक्षता स्टारवॉल्ट एम. पी. अग्रवाला करेंगे।
सभा के दौरान सुनीधि अग्रवाल द्वारा रोचक खेलों का आयोजन किया गया। इसके पश्चात नीतू अग्रवाल और संजीव अग्रवाल द्वारा नाना-नानी बनने के उपलक्ष्य में फेलोशिप डिनर का आयोजन किया गया।
सभा के अंत में जाजोदिया ने सभी सदस्यों के सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड आगे भी सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और समाजहित में निरंतर कार्य करता रहेगा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">