alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

चांदमारी फ्लाईओवर 30 दिनों तक आंशिक रूप से बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की यातायात सलाह

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I गुवाहाटी के चांदमारी इलाके से गुजरने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। चांदमारी फ्लाईओवर को आगामी जीएनबी फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसके चलते अगले 30 दिनों तक फ्लाईओवर पर यातायात आंशिक रूप से बंद रहेगा।

जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार फ्लाईओवर पर यातायात लेन-वार बारी-बारी से रोका जाएगा। प्रत्येक लेन 15 दिनों तक बंद रहेगी, जिससे कुल निर्माण अवधि 30 दिन होगी।

वैकल्पिक मार्ग :
जू रोड की ओर से आने वाले वाहन:
वाहन अपूर्बा सिन्हा पथ या सीधे राजगढ़ रोड के जरिए आगे बढ़ सकते हैं।

राजगढ़ रोड से यात्री साउथ सरनिया रोड होते हुए जीएस रोड, डॉक्टर बी. बरुआ रोड और फिर जीएनबी रोड से जुड़ सकते हैं।

चांदमारी की ओर से आने वाले वाहन:
वाहन एमआरडी रोड के जरिए बामुनीमैदम की ओर जा सकते हैं।

एमआरडी रोड से यात्री रेलवे कॉलोनी रोड होते हुए हाथीगांव चारियाली या नूनमाटी–माथघरिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

सिटी बसों के लिए सख्त निर्देश :
शहर की सभी बसों को केवल सबसे बाईं लेन में चलने और ओवरटेक न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि चांदमारी क्षेत्र में जाम की स्थिति न बने।
यह नियम अक्टूबर में हुई आरटीए बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप लागू किया गया है। इसके अलावा, डीज़ल से चलने वाली सिटी बसों के लिए बाईं ओर से ओवरटेक करना या एक ही रूट की दूसरी बस को पार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहयोग करें, ताकि निर्माण कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *