असम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता: तीसरे दिन डे-नाइट मुकाबलों में छक्कों–चौकों की बरसात, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
थर्ड आई न्यूज़
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित असम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का खेल अत्यंत रोमांचक, आकर्षक और यादगार रहा। दूधिया रोशनी में खेले गए डे-नाइट मुकाबलों में लेदर बॉल से सजे मैचों ने प्रतियोगिता की भव्यता को और निखार दिया। छक्कों और चौकों की झड़ी ने मैदान में मौजूद दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर दिया।
प्रतियोगिता आज प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ हुई। दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज के मैचों में ब्लेज़िंग बुल्स, डायमंड वॉरियर्स और नॉर्थईस्ट राइनो टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। समाचार लिखे जाने तक दिन का एक मुकाबला जारी था।
पूरी प्रतियोगिता सुव्यवस्थित, अनुशासित और भव्य ढंग से संचालित हो रही है। दूधिया रोशनी में हुए डे-नाइट मैचों ने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के उत्साह को भी कई गुना बढ़ा दिया। मैदान में खेल प्रेमियों की भारी उपस्थिति आयोजन की सफलता का स्पष्ट प्रमाण रही।
आज के मुकाबलों को देखने के लिए कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, संगठन मंत्री निरंजन सिकरीया, लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार, राजकुमार तिवाड़ी, गौतम शर्मा (शर्मा स्वीट), बिमल (चंदू) तिवाड़ी, रमेश सिकरीया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके साथ ही मारवाड़ी कामाख्या शाखा की अध्यक्ष नमिता दुधोडिदिया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया एवं कोषाध्यक्ष ममता सेठी ने भी मैदान में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">