नगांव में खुली ALLEN की शाखा, अब स्थानीय छात्र यहीं से करेंगे NEET और JEE की तैयारी
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव जिले के शैक्षिक जगत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि देश की अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्था ALLEN ने यहां अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। इससे अब नगांव और आसपास के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी के लिए गुवाहाटी या राजस्थान जैसे दूरस्थ शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
ALLEN नगांव शाखा का उद्घाटन आज नगांव जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित समारोह में नगांव के विधायक रूपक शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि नगांव पहले से ही शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है और अब ALLEN के आगमन से जिले के विद्यार्थियों को मेडिकल तथा IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश की तैयारी का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में नगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका और नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमल शैकीया ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ALLEN की उपस्थिति से नगांव के शैक्षिक माहौल को नई ऊर्जा मिलेगी।
ALLEN के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के मुख्य निदेशक ब्रजेश कुमार यादव ने संस्थान की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ALLEN देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शामिल है और NEET, JEE जैसी परीक्षाओं में छात्रों की सफलता में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ALLEN की कक्षाएं शुरू होंगी, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र उच्चस्तरीय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान नवरूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर सत्रिया नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि नन्हे विद्यार्थियों ने खोल वादन से सभी का मन मोह लिया।
ALLEN की नगांव शाखा के शुभारंभ से जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अब अपने ही शहर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी का अवसर मिल सकेगा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">