जोरहाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल की रिपोर्ट
जोरहाट। राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ जोरहाट में भी 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में केंद्रीय समारोह का आयोजन जोरहाट जिला खेल संघ मैदान में भव्य तैयारियों के साथ किया गया।
केंद्रीय समारोह में राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं, संविधान के महत्व तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने नागरिकों से संविधान में निहित मूल्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में सुबह 7:30 बजे तिरंगा फहराया गया, जबकि विभिन्न संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय रूप से सुबह 9 बजे आयोजित ध्वजारोहण समारोह में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पूरे शहर में दिनभर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती रही। इस अवसर पर अपर असम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केंद्रीय कारागार में कैदियों के बीच अल्पाहार का वितरण किया। वहीं मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट शाखा ने हरिजन कॉलोनी में सादगीपूर्ण ढंग से गणतंत्र दिवस मनाया।
इसके अलावा जिले के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा बच्चों के लिए चित्रांकन सहित अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति द्वारा हिंदुस्तानी ठाकुरबाड़ी परिसर में भी विधिवत ध्वजारोहण किया गया।
समूचे जोरहाट जिले में गणतंत्र दिवस राष्ट्रभक्ति, सामाजिक सौहार्द और उत्साह के वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">