आशानीर और कल्याणी निवास में लायंस उमंग ने मनाया गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियों संग बांटी खुशियाँ
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 27 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की सदस्याओं ने आशानीर और कल्याणी निवास के विद्यार्थियों के साथ देशभक्ति, एकजुटता और सेवा भाव के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर आशानीर और कल्याणी निवास के विद्यार्थियों ने मनमोहक एवं भावपूर्ण देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रगौरव और उत्साह से भर उठा।
समारोह की खुशियाँ साझा करते हुए विद्यार्थियों के बीच केक, जूस और चॉकलेट वितरित किए गए। क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने जानकारी दी कि लायंस उमंग की स्थायी सेवा परियोजना “स्प्रेडिंग स्माइल्स” के अंतर्गत, अनीता लोहिया के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता सामग्री से युक्त उपहार बैग प्रदान किए गए। इन बैगों में साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, टैल्कम पाउडर, फेस क्रीम, कंघी और हाथ पोंछने के तौलिये शामिल थे।
इस सेवा एवं उत्सवपूर्ण आयोजन में बिमला कोचर, स्वाति चौधरी, रेणु अग्रवाल, कंचन बेताला, संगीता बड़जात्या सहित क्लब की कई अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">