भक्ति और भजनों से सराबोर हुआ गुवाहाटी, श्री श्याम प्रेमी का पंचम वार्षिक उत्सव भव्य रूप से संपन्न
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी स्थित कल्याण भवन में श्री श्याम प्रेमी का पंचम वार्षिक उत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री गोविंद दमानी ने अपनी मधुर और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार गजेंद्र शर्मा, उज्वल मोर, जगदीश महतो और सुमिता सिंगल ने भी भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा सभागार भक्ति रस में डूब गया। भजनों के दौरान कल्याण भवन ‘श्री श्याम’ के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक हो गया।
उल्लेखनीय है कि यह वार्षिक उत्सव प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को आयोजित किया जाता है, जिसमें हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
इस सफल आयोजन में समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति ने सहयोग के लिए श्री श्याम दरबार एवं श्री कल्याण कैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह जानकारी श्याम प्रेमी अशोक गोयल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">