आठगांव और मालीगांव गौशाला में सादगी के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 27 जनवरी। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में गौ सेवकों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में 77वां गणतंत्र दिवस सादगी एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला के चेयरमैन कैलाश चंद लोहिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।
कार्यक्रम में गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका, कोषाध्यक्ष प्रदीप भड़ेच, ट्रस्टी दीनदयाल सिवोटिया, कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष रमेश गोयनका, उपाध्यक्ष रामोवतार भरतिया और प्रदीप भुवालका, संयुक्त सचिव विनीत तोदी सहित सुशील गोयल, विजय हरलालका, रमेश पारीक, माखन लाल अग्रवाल, समित सराफ, विजय सांगानेरिया, सूरज सिंघानिया, विवेक सांगानेरिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन कैलाश चंद लोहिया और अध्यक्ष रमेश गोयनका ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में गौ सेवकों के बीच तिरंगा झंडा और मिठाइयां वितरित की गईं।
वहीं दूसरी ओर, मालीगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। यहां संयोजक सीताराम बिहानी ने ध्वजारोहण किया और गौ सेवकों के बीच मिठाइयां बांटी गईं।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">