मारवाड़ी हॉस्पिटल परिसर में गरिमामय ढंग से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी हॉस्पिटल की ओर से हॉस्पिटल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष कैलाश चंद लोहिया, महासचिव किशोर कुमार साबू, हॉस्पिटल अधीक्षक रोहित उपाध्याय, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट जुबिदा रिन्जा सहित हॉस्पिटल के क्लिनिकल एवं नॉन-क्लिनिकल स्टाफ तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान उपाध्यक्ष कैलाश चंद लोहिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। इसके पश्चात हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड दल द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
अपने संबोधन में उपाध्यक्ष कैलाश चंद लोहिया ने हॉस्पिटल स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना और समर्पित प्रयासों के कारण ही हॉस्पिटल ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्मचारियों की निरंतर मेहनत हॉस्पिटल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी तथा सभी स्टाफ को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
महासचिव किशोर कुमार साबू ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों दोनों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि गणराज्य बनने के साथ देशवासियों को स्वतंत्रता, समानता और अभिव्यक्ति जैसे महत्वपूर्ण अधिकार मिले, जिनके बल पर भारत निरंतर प्रगति करते हुए आज विश्व मंच पर सशक्त रूप से उभरा है।
कार्यक्रम के अवसर पर हॉस्पिटल परिवार के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिससे समारोह और भी गरिमामय बन गया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">