हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई हुनर एस्पायर ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई हुनर एस्पायर द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं देशभक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरएसएस महानगर संघचालक गुरु प्रसाद मेधी और वार्ड संख्या 16 के पार्षद प्रमोद स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुरेंद्र गोयल, अरविंद केजरीवाल, मुकेश जिंदल, रतन गुप्ता, राजेश मित्तल, सागर बुडाकिया, भीष्म गुप्ता, पवन मित्तल, महावीर अग्रवाल, महेंद्र गोलागड़िया और वीरेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं जेसीआई हुनर एस्पायर की ओर से छारवी गुप्ता, मुकुंद मिमानी और कृतिका सुराना की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन अरविंद केजरीवाल ने किया।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर पूरे वातावरण को उत्साह और राष्ट्रप्रेम से भर दिया। इस अवसर पर स्थानीय नामघर के सत्राधिकारी सनातन दास तथा नामघर के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
आयोजन के अंतर्गत सभी स्कूली बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी किट वितरित की गईं तथा उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक अरविंद केजरीवाल ने समारोह को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, सहभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">