गणतंत्र दिवस पर सेवा और देशभक्ति का संगम: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर का रक्तदान शिविर व समारोह
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने मानव सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को साकार करते हुए रक्तदान शिविर तथा भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्र किया गया।
इस शिविर की सफलता में शिविर संचालक लायन सुमित झावर की समर्पित भूमिका उल्लेखनीय रही। उनके साथ लायन विनोद जैन, लायन अरुणा जैन, लायन विकास पाटनी, लायन सुमित झावर और लायन नीरू काबरा ने स्वयं रक्तदान कर समाज सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
इसी अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में क्लब द्वारा अंगीकृत विद्यालय विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय शिक्षा निकेतन, उदालबाकरा के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय धुन के साथ हुआ। इसके पश्चात भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग को भी उनके राष्ट्र और संस्कृति के प्रति योगदान के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
सेवा गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों को बिस्कुट, चॉकलेट और चिप्स के पैकेट वितरित किए गए, वहीं शिक्षकों को सम्मानस्वरूप गुलाम गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, गणतंत्र दिवस पर भाषण और कला प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी रंगारंग बना दिया।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के सचिव लायन रमेश जैन ने सभी रक्तदाताओं, सदस्यों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">