लायंस क्लब ऑफ गौहाटी ने आई अस्पताल परिसर में गरिमामय ढंग से किया ध्वजारोहण
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 27 जनवरी। छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई अस्पताल परिसर में लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने जानकारी दी कि समारोह में लायंस जिलापाल प्रथम मनोज भजनका, क्लब अध्यक्ष राजेश हंसारिया, पूर्व जिलापाल डीपी बजाज सहित एमपी अग्रवाल, एलएन अग्रवाल, डॉ. एमएल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेश शर्मा, विकास शर्मा, अशोक गंगवाल, अनुप बुड़ाकिया, चंदन सेठिया, कैलाश पांड्या, रवि अग्रवाल, गौरव खंडेलिया, पवन हवेलिया, सरवन सरावगी, विजय शाह, कमलेश गोयल, विजय हरलालका, समित सराफ, आनंद सराफ, विजय गुप्ता, माणिक चंद अग्रवाल, शरद भजनका, कमल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लायन सदस्य एवं लियो बॉयज एवं गर्ल्स की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
क्लब सचिव नरेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा, जिसके चलते आयोजन सुव्यवस्थित और गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">