alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

भाजपा प्रोफेशनल्स सेल पूरे असम में उद्यमियों व प्रोफेशनल्स के साथ संवाद बैठकें आयोजित करेगा : गौरव सोमानी

गुवाहाटी । असम भाजपा प्रोफेशनल्स सेल के अध्यक्ष गौरव सोमानी ने जानकारी दी कि भाजपा प्रोफेशनल्स सेल शीघ्र ही पूरे असम में प्रोफेशनल्स, औद्योगिक संगठनों, उद्यमियों एवं व्यापारिक समुदाय के विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद एवं परामर्श बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित करेगा। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य प्रोफेशनल और व्यवसायिक वर्ग की समस्याओं, चुनौतियों एवं आवश्यकताओं को प्रत्यक्ष रूप से समझना तथा उनके समाधान हेतु ठोस प्रयास करना है।

गौरव सोमानी ने बताया कि इन बैठकों की शुरुआत गुवाहाटी, तिनसुकिया, जोरहाट, सिलचर और धुबरी से की जाएगी। इसके पश्चात यह संवाद प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से असम के अन्य जिलों और क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएगी। यह एक सतत और निरंतर प्रक्रिया होगी, जिसके माध्यम से विभिन्न वर्गों के साथ नियमित संवाद स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन बैठकों के दौरान व्यापार सुगमता, एमएसएमई और स्टार्टअप्स से जुड़ी समस्याएँ, कर एवं अनुपालन संबंधी कठिनाइयाँ, औद्योगिक ढाँचा, निवेश से जुड़े मुद्दे, स्थानीय व्यवसायों की चुनौतियाँ तथा रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रोफेशनल्स सेल इन चर्चाओं के माध्यम से जमीनी स्तर की वास्तविक समस्याओं को समझकर उनके व्यावहारिक समाधान की दिशा में कार्य करेगा।

गौरव सोमानी ने स्पष्ट किया कि भाजपा प्रोफेशनल्स सेल का उद्देश्य केवल संवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि प्राप्त सुझावों और समस्याओं को संबंधित मंचों तक पहुँचाकर उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल्स, उद्यमी और व्यापारी असम की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि इन बैठकों के माध्यम से भाजपा प्रोफेशनल्स सेल एक सशक्त संवाद तंत्र विकसित करेगा, जिससे नीतिगत सुधारों, प्रशासनिक समन्वय और स्थानीय स्तर पर व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *