alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की ओर से 26 जनवरी को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे स्थानीय जजेज फील्ड में भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और इन्हें समाज में खेल भावना, अनुशासन एवं एकता का सशक्त प्रतीक बताया।

ध्वजारोहण समारोह में टाउन क्लब के अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम और उत्साह से ओत-प्रोत कर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक माखनलाल अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना शाखा के लिए गौरव का विषय है। खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।

शाखा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि खानापाड़ा फील्ड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परेड में जवानों के बीच रनर-अप ट्रॉफी मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा प्रदान की जाती है, जो शाखा के लिए सम्मान और उपलब्धि का विषय है।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आदर-सत्कार करते हुए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जिसका उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *