alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

नौगांव राजस्थानी युवक संघ के स्पोर्ट्स कार्निवल 3.0 का भव्य समापन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नौगांव राजस्थानी युवक संघ द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवल 3.0 का भव्य समापन समारोह संघ परिसर में उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। समारोह में संघ के पूर्व अध्यक्षों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाज के विशिष्ट व्यक्तियों, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक किशन इंदिरा फाउंडेशन की ओर से पीयूष रूठिया तथा कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाने वाले सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अजीत कोठारी ने किया, जबकि स्वागत भाषण संघ अध्यक्ष झूमरमल दुगड़ ने दिया।

किशन इंदिरा फाउंडेशन के पीयूष रूठिया ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली का विकास करते हैं। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण का कार्य संघ के क्रीड़ा सचिव विवेक बोरड द्वारा किया गया। समारोह में समाज के गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:

साइकिल रेस:
प्रथम – मेहल बगड़िया, द्वितीय – नेहा अग्रवाल, तृतीय – जसवी चौरड़िया

लूडो:
विजेता – मंजु देवी चौरड़िया, उपविजेता – सेजस सेठिया

शतरंज (सीनियर):
विजेता – विहान संचेती, उपविजेता – राघव अग्रवाल

शतरंज (जूनियर):
विजेता – जिवेश आलमपुरिया, उपविजेता – गौरांश झंवर

बैडमिंटन (जूनियर सिंगल):
विजेता – दक्ष भजनका, उपविजेता – रचित चौधरी

बैडमिंटन (जूनियर डबल):
विजेता – दक्ष भजनका एवं निर्भीक जाजोदिया,
उपविजेता – लक्ष्य कोठारी एवं प्रख्यात पोद्दार

सीनियर बैडमिंटन सिंगल:
विजेता – विकास खेतान, उपविजेता – हर्ष शर्मा

सीनियर बैडमिंटन डबल:
विजेता – विकास खेतान एवं जुगल मोर,
उपविजेता – निकुंज गाड़ोदिया एवं हर्ष शर्मा

महिला बैडमिंटन सिंगल:
विजेता – वान्या अग्रवाल, उपविजेता – पूनम अग्रवाल

महिला बैडमिंटन डबल:
विजेता – श्रेया दस्सानी एवं वान्या अग्रवाल,
उपविजेता – पूनम अग्रवाल एवं सारिका झंवर

कैरम (जूनियर सिंगल):
विजेता – भव्य अग्रवाल, उपविजेता – यश भंडारी

कैरम (डबल):
विजेता – यश एवं पारस भंडारी,
उपविजेता – भव्य अग्रवाल एवं रचित चौधरी

सीनियर कैरम सिंगल:
विजेता – निकेश अग्रवाल, उपविजेता – निलेश खेतान

सीनियर कैरम डबल:
विजेता – निलेश खेतान एवं केशव खेमका,
उपविजेता – निकेश भजनका एवं निकेश अग्रवाल

लेडीज़ सिंगल:
विजेता – हेमा झंवर, उपविजेता – संगीता पेड़ीवाल

स्पून एंड मार्बल:
विजेता – हर्ष शर्मा, उपविजेता – दिशा पुगलिया

बॉक्स क्रिकेट (क्लब वर्ग):
विजेता – तेरापंथ युवक परिषद, उपविजेता – नौगांव राजस्थानी युवक संघ

वेटरन्स (40 वर्ष से ऊपर):
विजेता – वी3 फ्रेंड्स क्लब, उपविजेता – यूनिवर्सल पावर

40 वर्ष से कम आयु वर्ग:
विजेता – बॉम्ब स्क्वाड, उपविजेता – सिक्स स्ट्राइकर

जूनियर वर्ग (कक्षा 8–11):
विजेता – डार्क ओरा, उपविजेता – किंग स्लेयर्स

जूनियर वर्ग (कक्षा 7 व नीचे):
विजेता – लॉर्ड डेयरडेविल्स, उपविजेता – विनिंग वॉरियर्स

महिला वर्ग:
विजेता – के.आर. क्वींस, उपविजेता – स्काई क्वींस

स्पोर्ट्स कार्निवल में बच्चों एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। खेलों के सुचारु संचालन एवं निष्पक्ष निर्णय प्रक्रिया में विकास खेतान, निर्मल मोर, निलेश खेतान, मनीष सेठिया, जय दुगड़, आनंद सुराणा, हर्ष चौरड़िया, रितेश कोठारी, निकेश भजनका, पंकज गाड़ोदिया और त्रिलोचन सिंह की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, महिला एवं युवती विभाग तथा सभी खेल प्रेमियों का विशेष योगदान रहा। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संघ के क्रीड़ा सह-सचिव अजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *