alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

T20 WC: पाकिस्तान का ड्रामा जारी! पीसीबी ने टाला जर्सी लॉन्च कार्यक्रम, टी20 विश्वकप में खेलने पर सस्पेंस कायम

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान का ड्रामा जारी है। शनिवार को वैश्विक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम की जर्सी लॉन्च करने वाला था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बने सस्पेंस के चलते इस कार्यक्रम को टाल दिया गया।

टाला गया जर्सी के अनावरण का कार्यक्रम :
एआरवाई न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टॉस के बाद आगामी विश्व कप के लिए पाकिस्तान की जर्सी का अनावरण होना था। लेकिन अब इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है। बता दें कि, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा था कि टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बोर्ड 2 फरवरी (सोमवार) को फैसला ले सकता है।

आईसीसी ने बांग्लादेश को दिखाया था बाहर का रास्ता :
आईसीसी ने हाल ही में बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर कर दिया था क्योंकि उसने भारत में खेलने से इनकार कर दिया था। आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड टीम को शामिल किया था। बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और आईसीसी से उसके मुकाबले श्रीलंका में कराने की मांग की थी। आईसीसी ने बांग्लादेश का यह प्रस्ताव खारिज कर दिया था। पाकिस्तान इस मामले में कूदा और बांग्लादेश का समर्थन करते हुए आईसीसी को ही घेरने लगा।

क्यों ड्रामा कर रहा है पाकिस्तान?
पाकिस्तान का ड्रामा बांग्लादेश विवाद के साथ ही शुरू हुआ। पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश की मांग के समर्थन में उतरा था।
आईसीसी ने जब बांग्लादेश की मांग को लेकर बोर्ड की बैठक में वोटिंग कराई तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश के पक्ष में वोट दिया।
पाकिस्तान का यह कदम भी बांग्लादेश के काम नहीं आ सका और आईसीसी ने अंत में बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

बांग्लादेश के बाहर होने से पाकिस्तान बौखला गया और उसने आईसीसी पर पक्षपात का आरोप लगाया।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि उनकी टीम का खेलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के फैसले पर निर्भर है।

नकवी ने कहा कि वह अपनी सरकार के फैसले को मानेंगे और उसी के अनुसार विश्व कप में खेलने पर फैसला लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *