
नगांव राजस्थानी युवक संघ का दीपमालिका मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न
थर्ड आई न्यूज नगांव से डिंपल शर्मा नगांव राजस्थानी युवक संघ का दीपमालिका मिलन समारोह कल अपने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शहर के हनुमान मंदिर भवन में संपन्न हुआ। सारंग खाटूवाला और अजीत कोठारी के सफल मंच संचालन में आयोजित इस मिलन समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा आपसी भाईचारे के प्रतीक दीपक जलाकर किया…