स्कूली बच्चों संग लायंस गौहाटी ने मनाया बाल दिवस
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी । बाल दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से नारायण नगर स्थित बद्री दास एलपी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए I इस कार्यक्रम में लियो बॉयज व गर्ल्स का भरपूर सहयोग रहा। लायंस गौहाटी के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथालिया ने बताया कि अध्यक्ष महेश शर्मा…

