
गौशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में बारस पर दिव्य श्रृंगार, भक्तों ने की आराधना
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी I आठगांव स्थित श्री गोहाटी गौशाला परिसर में नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्याम जी की बारस के पावन अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री राधाकृष्ण विग्रह का दिव्य एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय आभा से आलोकित हो उठा। श्याम प्रभु का…