भगवान शिव के नाम पर 2 मुल्कों में छिड़ी ऐसी जंग, मिसाइल लेकर चीन और अमेरिका हो गए तैयार
थर्ड आई न्यूज नई दिल्ली I रूस और यूक्रेन के बीज की जंग सालों से चल रही है। वहीं हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच बैटल का नया ग्राउंड देखने को मिला था, जिसमें अमेरिका ने भी अपने बी2बॉम्बर्स के साथ एंट्री कर ली थी। लेकिन इस युद्ध का तो विराम हो गया।…

