Assam: मोरीगांव में जेल से फरार एक कैदी का शव जलाशय में मिला, चादर-लुंगी से रस्सी बनाकर पार की थी जेल की दीवार
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I असम के मोरीगांव में जेल से फरार एक कैदी सोमवार को एक जलाशय में मृत पाया गया। मृतक आरोपी की पहचान अब्दुल रशीद के तौर पर की गई है। उसका शव देवागुरी गांव में सुंडुबा बील में तैरता हुआ पाया गया था। गांववालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी…