टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने एक स्टडी सर्कल बैठक का किया आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने कल “टीडीएस और जीएसटी में हालिया बदलाव” विषयों पर एक स्टडी सर्कल मीटिंग आयोजित की। स्टडी सर्कल कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता बिपुल कुमार तालुकदार ने अपने स्वागत भाषण से बैठक की शुरुआत की। बैठक की अध्यक्षता टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने बैठक के विषयों के महत्व की जानकारी दी और उम्मीद जताई कि इस बैठक से प्रतिभागियों को विषय समझने में मदद मिलेगी।

वक्ता सीए विकाश कुमार जैन ने अपने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयकर अधिनियम, 1961 के तहत टीडीएस प्रावधानों में वित्त अधिनियम (संख्या 2) 2024 द्वारा किए गए परिवर्तनों के बारे में बताया। वक्ता सीए मन्नू काशलीवाल ने अपने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से जीएसटी प्रावधानों में किये गये विभिन्न बदलावों के बारे में बताया। दोनों वक्ताओं ने अपने-अपने विषयों को शानदार ढंग से समझाया।

बैठक में 60 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सचिव, लागत लेखाकार, अधिवक्ता, कर सलाहकार, व्यवसायी और अन्य लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने प्रश्न उत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें वक्ताओं ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। प्रतिभागियों ने वक्ताओं के ज्ञान की सराहना की और साथ ही ऐसी बैठक आयोजित करने के लिए एसोसिएशन की भी सराहना की। बैठक सचिव सीए गोपाल सिंघानिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुई।

आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, सचिव सीए गोपाल सिंघानिया ने कहा कि टैक्स बार एसोसिएशन अक्सर महत्वपूर्ण विषयों पर स्टडी सर्कल मीटिंग और सेमिनार आयोजित करता रहता है। यह बैठक एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी ताकि प्रतिभागियों को आयकर अधिनियम टीडीएस प्रावधानों और जीएसटी में हाल के बदलावों के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *