India-Canada Row: निशाने पर हैं सिख अलगाववादी नेता…अब अमित शाह पर कनाडा ने लगा दिया बड़ा आरोप

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l कनाडा के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा के अंदर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा, धमकी और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया। उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के संसद सदस्यों को बताया कि उन्होंने द वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की पुष्टि की है, जिसने सबसे पहले आरोपों की सूचना दी थी। पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति था।

मॉरिसन ने यह नहीं बताया कि कनाडा को शाह की कथित संलिप्तता के बारे में कैसे पता चला। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक साल पहले कहा था कि कनाडा के पास विश्वसनीय सबूत हैं कि जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। कनाडाई अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों के साथ इसके सबूत साझा किए हैं।

भारत सरकार के अधिकारियों ने कनाडा द्वारा सबूत मुहैया कराने से बार-बार इनकार किया है और आरोपों को बेतुका बताया है। ओटावा में भारत के दूतावास ने शाह के खिलाफ आरोप पर टिप्पणी के अनुरोध के संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया। 14 अक्टूबर को कनाडा ने उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को निष्कासित कर दिया, यह आरोप लगाते हुए कि वे खालिस्तान नामक एक स्वतंत्र सिख राज्य के लिए अभियान को शांत करने के उद्देश्य से जबरदस्ती, धमकी और हिंसा के कई मामलों में रुचि रखने वाले व्यक्ति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *