‘मैं बहक गया था…’, शत्रुघन सिन्हा बहक गए थे रीना रॉय के प्यार में, पत्नी पूनम को धोखा देने पर कही ये
थर्ड आई न्यूज
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा अपने जमाने के सुपरस्टार थे, उनकी एक्टिंग का दुनिया दीवाना था. तो वहीं उनके लुक्स पर लाखों हसीनाएं मरती थी. इन्हीं में से एक नाम उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं रीना रॉय का भी है. रीना रॉय के प्यार में वह इस कदर दीवाने हुए थे कि वो अपनी पत्नी और बच्चों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे.
दिलचस्प है शत्रुघन-पूनम की लव-स्टोरी :
शत्रुघन सिन्हा और पूनम की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प रही. दोनों की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. पूनम को पहली मुलाकात में देखते ही शत्रुघ्न सिन्हा उनपर अपना दिल हार गए और उन्होंने मन ही मन ठान ली कि वो शादी करेंगे. दोनों की शादी भी हुई और तीन बच्चे भी हुए. दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी बीता भी रहे थे, लेकिन तभी एक्टर की जिंदगी में रीना रॉय की एंट्री हुई.
रीना रॉय को हुआ शादीशुदा शत्रुघन से प्यार :
रीना रॉय और शत्रुघन सिन्हा की पहली मुलाकात 1972 में आई फिल्म ‘मिलाप’ के सेट पर हुई थी. ‘कालीचरण’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगें. दोनों की अफेयर की चर्चा हर तरफ होने लगी. इसकी भनक शत्रुघ्न की पत्नी पूनम को भी लगी. पूनम अखबारों में रीना और शत्रुघ्न के अफेयर की खबरें पढ़कर दुखी होती थी. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
सुहाग के लिए पूनम ने पिए कड़वे घूंट :
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम ने कहा था कि, ‘जब मुझे दोनों के अफेयर का पता चला तो मैं इनके रास्ते से हट गई थी. हालांकि शत्रुघ्न पूनम को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए वो उनसे अलग नहीं हुए. इस बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न ने सालों बाद अपनी गलती मानी है और कहा है कि वो बहक गए थे और उन्हें इस बात का पछतावा भी है.
शत्रुघन ने ऐसे बचाई अपनी शादी :
शत्रुघन ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है. वहीं एक इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा ने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला. शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना से मिलते रहे. हालांकि इस दौरान पूनम ने उन्हें दो बार रंगे हाथों पकड़ लिया था. शत्रुघन ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर उनकी पत्नी ने उन्हें हल्की-फुल्की चेतावनी देकर छोड़ दिया था., जब दूसरी बार वो अपनी पत्नी को धोखा देते पकड़े गए, तो उनकी पत्नी ने उन्हें अपने बच्चों के बारे में सोचने को कहा. बस इस घटना ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया था. इसके बाद उन्होंने रीना को छोड़कर पूनम को चुना और रीना को इग्नोर करने लगे.