पूर्वोत्तर सैन समाज का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. पूर्वोत्तर सैन समाज गुवाहाटी द्वारा दीपावली के अवसर पर सैन समाज का दीपावली मिलन समारोह स्थानीय परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महानगर के अलावा आसपास के इलाकों से आए समाज के लोगों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम की खास बात इसमें समाज की महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही. उल्लेखनीय की कार्यक्रम में सैन समाज की महिलाओं और बच्चों ने अपनी-अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां दी. प्रमिला सैन ने राजस्थानी लोकगीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. बाद में सभी कलाकारों, गायकों, बच्चों एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया.

उधर कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि सैन महाराज की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. दीप प्रज्वलन श्रीपाल तंवर, आनंद सैन, मनोज गहलोत, ललित वर्मा, पवन जाखड़, मनोज खुरदरा, कुशालचंद जसाईवाल, मधु भाटी, कमल परिहार, पंकज मारु और विनोद गहलोत ने किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रमोद जाखड़ ने गणेश वंदना से की. इस अवसर पर गायक गोपी लखोटिया, जरनैल सिंह, प्रदीप पारीक, सुभाष पारीक एवं पवन ने भजनों का ऐसा समां बांध कि मौके पर मौजूद सभी झूम उठे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज खुरदरा, पवन जाखड़, जगदीश, नितिन, राजेश तंवर, पंकज मारू, करण मारू, अभय जाखड़, आनंद सैन, सूर्य प्रकाश, बजरंग परिहार, मुकेश परिहार, हीरालाल मोयल, अनिल, संजय, निर्मल खीची, कमल सैन और रामगोपाल सैन की विशेष भूमिका रही. सैन समाज के अध्यक्ष मनोज गहलोत ने सभी सदस्यों को दिवाली की बधाई दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *