लोसल नागरिक परिषद का दिवाली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लोसल नागरिक परिषद का दिवाली मिलन समारोह गत रविवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष दीनदयाल सीवोटिया , उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, राजेंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ सदस्य प्रभुदयाल सीवोटिया, नारायण सिंह नरुका, पवन सिवोटिया, अनीश भिलवाड़िया, प्रदीप खेतान, कोषाध्यक्ष गौरव सिवोटिया परमेश्वर कनोई, प्रकाश सिवोटिया, महेश साबू, बनवारी बिड़ला, सुशील हरलालका, महावीर पंसारी, अशोक पंसारी, गोपाल पंसारी और कार्यक्रम संयोजक अशोक कोठारी, सुरेंद्र शर्मा, प्रह्लाद शर्मा द्वारा बाबा परमानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजन में महिलाओं की उपस्थिति उत्साहित करने वाली थी I

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इसके बाद सभी परिवारों का परिचय कराया गया I उल्लेखनीय है कि लोसल नागरिक परिषद के गठन के बाद यह पहला पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें सभी का परिचय संजोकर रखा गया।

इसके बाद विनोद शर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए। मंच का संचालन मंत्री शंकर बिड़ला द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

अंत में सभी परिवारों से भोजन ग्रहण करने का अनुरोध किया गया। आए हुए सभी नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की सलाह दी। समापन पर सचिव शंकर बिड़ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *