Header Advertisement     

नगांव की श्री गोपाल गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

श्री गोपाल गौशाला में कल से श्री गोपाल गौशाला समिति के तत्वाधान में शुरू हो रहे दो दिवसीय गोपाष्टमी मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष राधेश्याम लोहिया से मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को प्रथम दिन मनोहर झांकियां, विद्युत् रौशनी की सजावट, गौ माता का पूजन सुबह 10:30 बजे से, पूजा व हवन सुबह 11:30 बजे से,छप्पन भोग व प्रसाद वितरण, नाम कीर्तन स्थानीय पार्टी द्वारा दोपहर 3:00 बजे से, बच्चों द्वारा नाटक और नृत्यों का प्रदर्शन शाम 5:00 बजे से, स्वादिष्ट व्यंजन व चाट की स्टाल के साथ 10 नवंबर को दूसरे दिन के आयोजन की श्रृंखला में विशेष सुविधाओं वाला नवनिर्मित गो सदन का उद्घाटन, खिचड़ी प्रसाद वितरण,कृष्ण बनो प्रतियोगिता, गो-एज-यू लाइक कंपटीशन के अलावा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहने वाली नृत्य नाटिका है I उक्त नृत्य नाटिका को समाज के बच्चों और महिलाओं द्वारा शाम को 5:00 से प्रस्तुत किया जाएगा I इसका शीर्षक रखा गया है – “दोस्ती की सच्ची कहानी श्री कृष्णा और सुदामा की जुबानी” इस कार्यक्रम के बाद नाम कीर्तन की प्रस्तुति असम की प्रसिद्ध नाम पार्टी बरहमपुर आंचलिक मनिकांचन शिल्पी समाज द्वारा दी जाएगी। श्री गोपाल गौशाला समिति के सचिव रामावतार अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारी लगभग पूरी कर दी गई है I श्री अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल पर दुल्हन की तरह सजावट और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं आमंत्रित अतिथियों का अतिथि सत्कार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। ध्यान देने योग्य है कि नगांव में आयोजित होने वाले इस गोपाष्टमी मेले में बड़ी संख्या में गुवाहाटी समेत विभिन्न जिलों से लोग पधारते हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री गोपाल गौशाला समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *