गौहाटी गौशाला : पूर्वोत्तर का सबसे प्राचीन मेला शुरू, उमड़ी भीड़
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । पूर्वोत्तर का सबसे प्राचीन मेला कहे जाने वाला तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला शुक्रवार से श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण प्रारंभ हो गया। शनिवार को गोपाष्टमी है। कल श्रद्धालुगण गौ-माता की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इस पूजन कार्य के लिए गौशाला प्रांगण में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओें की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुगण गौ-माता को हरी-हरी घास भी खिलाते हैं। श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश चंद लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका और अध्यक्ष सह ट्रस्टी जयप्रकाश गोयनका ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर मेले का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर ट्रस्टी शरत जैन, रामपाल सीकरिया, मनोज अग्रवाल, लोकनाथ मोर, दीनदयाल सियोटिया, आरएस जोशी, आईएएस राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित धानुका, प्रभारी सचिव गौतम शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण जालान सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। मेले का समापन 10 नवंबर को होगा।
श्री गोपाष्टमी मेला प्रचार समिति के संयोजक विकास गुप्ता ने बताया कि कल गोपाष्टमी पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है। मेले में जगह-जगह पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। गुप्ता ने बताया कि मेले के पहले ही दिन शाम को महिला-बच्चों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने गौशाला परिसर में लगाए गए जायकेदार व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया। गौशाला परिसर से बाहर आसपास असम-बंगाल के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने काठ और लोहे से बनी सामग्री के अलावा अन्य वस्तुओं की दुकानें लगा ली है। इन दुकानों पर शाम को भारी भीड़ देखने को मिली। मालूम हो कि तीन दिवसीय मेले के दौरान गौशाला प्रांगण के साथ ही इसके आसपास 800 से अधिक दुकानें लगती है।
श्री गौहाटी गौशाला मेले की सुरक्षा व्यवस्था प्रमोद हरलालका “लाला’ संभाल रहे हैं। गोपाष्टमी मेला सुरक्षा समिति के संयोजक हरलालका के कहे अनुसार गौशाला परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा पुलिस, निजी सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड भी तैनात की गई है। मेला संचालन समिति श्रद्धालुओं से लगातार यह अनुरोध कर रही है कि मेले में आने वाले अपने साथ किसी प्रकार का बैग या अन्य सामान न लाएं। इसके अलावा आने-जाने के लिए दो अलग-अलग रास्तों का प्रबंध किया गया है ताकि भीड़ पर नियंत्रित किया जा सके। गोपाष्टमी मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी, पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमें एकजुट होकर दिन-रात लगी हुई है।