संघे शक्तिः कलौ युगे : गौड़ महिला समिति ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस, किशोर रूद्र गौड़ ने बांधा समा
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I संघे शक्तिः कलौ युगे की प्रसिद्ध उक्ति को चरितार्थ करते हुए महानगर के गौड़ समाज की महिलाओं ने अपने प्रतिनिधि संगठन गौड़ महिला समिति का पहला स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में 125 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. उसके बाद अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं वरिष्ठ संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया. आज के कार्यक्रम का संचालन पूर्वोत्तर के सुप्रसिद्ध एंकर महेंद्र गौड़ ने किया.
इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गौड़ समाज के उभरते किशोरवय गायक रूद्र गौड़ ने अपनी मधुर गायिकी से ऐसा समा बांधा कि लोग झूमने और थिरकने को मजबूर हो गए. रूद्र गौड़ के अलावा समिति की सदस्याओं एवं अन्य बच्चों ने भी अपनी जबरदस्त प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर कई मनोरंजक खेल भी खिलाए गए.
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें जिस संयुक्त परिवार से सबसे ज्यादा सदस्य आए थे, उन्हें भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की संयोजिका रोमा, रजनी, शालू, सुनीता, पिंकी, सीमा, अनीता, रिंकी, रीना, सरोज व अर्चना शर्मा थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सलाहकार कमला लाटा, छाया तिवाड़ी, ममता शर्मा, उमा शर्मा, माया शर्मा व कोषाध्यक्ष स्वाति बासोतिया का योगदान रहा. कार्यक्रम की समाप्ति मंत्री ज्योति शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई.