गुवाहाटी : श्री श्याम सत्संग मंडल ने धूमधाम से मनाया श्री श्याम जन्मोत्सव
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी । कार्तिक एकादशी के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सत्संग मंडल की ओर से खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। राजगढ़ स्थित कृष्णम परिसर में इस अवसर पर शीश के दानी खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु…