सीएम नीतीश कुमार ने फिर की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश, पीएम ने फिर हाथ पकड़कर रोका

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एक रैली के दौरान उनके पैर छूने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लगभग 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बिहार में थे। एक अनूठी पहल में, मोदी ने देश भर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्र भी समर्पित किए।

सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर आये और बिहार के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया I अपना भाषण पूरा करने के बाद सीएम को पीएम की ओर बढ़ते देखा गया, जब उन्होंने उनके पैर को छूने की कोशिश की, तो शर्मिंदा हुए पीएम ने तुरंत सीएम को रोक दिया। इससे पहले, जून में एनडीए संसदीय दल के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की थी, हालांकि, पीएम ने उनका विरोध किया था और बिहार के मुख्यमंत्री से हाथ मिलाया था।

नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यहां यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को समाप्त किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है। बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार का तेज विकास, यहां बेहतर आधारभूत संरचना और यहां के छोटे किसानों एवं छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है और राजग सरकार इसी ‘रोडमैप’ पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *