नगांव:श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव व देवउठनी एकादशी पर हजारों श्रदालुओं ने किए बाबा श्याम के दर्शन
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी को बाबा श्याम का जन्मोत्सव नगांव के श्री श्याम धाम में श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर को बड़े आकर्षक ढंग से फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया गया I मंदिर का नजारा राजस्थान के रिंगस स्थित खाटूधाम जैसा प्रतीत हो रहा था। सुबह से ही मंदिर में बाबा की विशेष पूजा अर्चना और दिव्य ज्योत के प्रज्वलन के साथ आरती की गई। शाम को बाबा की महाआरती ढोल-ढमाकों के साथ संपन्न हुई और प्रसाद रूपी भंडारा मंदिर प्रांगण में वितरण किया गया। भक्तों का मंदिर में दर्शन करने का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। इस बीच शाम को मुंबई से आमंत्रित प्रमोद त्रिपाठी, लाडनू से कृष्णा दोलावत द्वारा भजनों के माध्यम से बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई गई। परंपरागत तरीके से श्री श्याम सेवा समिति द्वारा गायक कलाकारों का सत्कार किया गया। भजनों के माध्यम से लोगों ने भी हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा कहकर बाबा को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मध्य बाबा श्याम के साथ इत्र की होली भी खेली गई I कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति के साथ सभी भक्तों का योगदान सराहनीय रहा। दूसरी तरफ से श्री श्याम परिवार द्वारा शहर के नजदीक पड़ने वाले महामृत्युंजय मंदिर से लेकर श्री श्याम धाम तक एक निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निशान लेकर भाग लिया और बाबा को निशाना अर्पित किए।