‘कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा’, गांदरबल आतंकी हमले के बाद पाक पर फूटा फारूक अब्दुल्ला का गुस्सा

थर्ड आई न्यूज

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार शाम को हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने सोमवार को गगनगीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के नेतृत्व से कहना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं तो उन्हें आतंक को खत्म करना होगा. फारूख अब्दुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने देना होगा. तभी उसे भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने में सफलता मिलेगी.

‘पाकिस्तान को खत्म करना होगा आतंकवाद’ :
राजधानी श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान के नेतृत्व से कहना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो उन्हें इसे खत्म करना होगा. कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा. आइए सम्मान के साथ जिएं और सफल हों.” उन्होंने आगे कहा कि, अगर वे 75 साल तक कश्मीर को पाकिस्तान नहीं बना सके, तो अब यह कैसे संभव होगा? अब आतंकवाद को खत्म करने का समय है, अन्यथा परिणाम बहुत गंभीर होंगे. कैसे अगर वे हमारे निर्दोष लोगों को मार देंगे तो क्या बातचीत होगी.”

इससे आतंकवादियों को मिलेगा क्या?
एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, “यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. अप्रवासी गरीब मजदूरों और एक डॉक्टर की जान चली गई. इससे आतंकवादियों को क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि वे यहां पाकिस्तान बना पाएंगे. हम इसे इस तरह पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे ख़त्म करें ताकि हम दुख से आगे बढ़ सकें.”

जांच के लिए कश्मीर पहुंची एनआईए की टीम :
गांदरबल हमले की जांच के लिए सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई. बता दें कि रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के गगनगीर इलाके में सुरंग निर्माण के काम में लगे श्रमिकों के आवास पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें छह प्रवासी श्रमिकों समेत सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *