नगांव में मनाई गई बैकुंठ चतुर्दशी, नदी में प्रवाहित किए गए दीप
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
बैकुंठ चतुर्दशी के दिन आज शहर के श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर में भक्तों के अपार भीड़ देखी गई I शाम होने के पहले महिलाओं ने लाल-पीली साड़ी से सुसज्जित होकर मंदिर के पीछे के भाग से होकर गुजरने वाली कलंग नदी में दीपदान करते हुए दीपों को नदी में प्रवाहित किया। इसके पश्चात महिलाओं ने शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर में जाकर दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। ध्यान देने योग्य है कि बैकुंठ चतुर्दशी का महत्व इसलिए है क्योंकि यह एक ऐसा दिन है जब भगवान शिव और विष्णु दोनों की पूजा एक साथ की जाती है। माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। इसके साथ ही, कुंडली के सभी दोष भी दूर होते हैं।कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बैकुंठ चतुर्दशी का व्रत मनाया जाता है।