लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड के स्थायी प्रकल्प कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन संपन्न
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने रविवार, 17 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे कल्याण भवन, गणेश गुड़ी, दिसपुर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को आर्टिफिशियल लिंब प्रदान करना है और उनके जीवन को सहज बनाना है।
कैंप में 30 से अधिक लोगों को आर्टिफिशियल लिंब लगाए गए, जिससे उनके जीवन में नए आयाम खुल गए। कैंप के संयोजक लायन मनिंदर शर्मा ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि हम जरूरतमंद लोगों को आर्टिफिशियल लिंब प्रदान करें और उन्हें अपने जीवन को स्वतंत्र रूप से जीने में मदद करें।”
गोल्ड क्लब के (संस्थापक) लायन अशोक गोयल और अध्यक्ष लायन संदीप भजनका ने कहा, “हमें इस प्रोजेक्ट पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि यह जरूरतमंद लोगों की जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा।”
सचिव लायन राहुल तुलस्यान, कोषाध्यक्ष लायन रंजीत सराफ, ने प्रोजेक्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक में बताया कि आयोजन में उपस्थित अतिथियों में लायन डी.जी. सीमा गोयनका, लायन वीडी.जी. पंकज पोद्दार, लायन जे.सी. अजय पोद्दार, कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सज्जन भजनका, सचिव सुशील गोयल, गोपाल बजाज, राज कुमार भूत और अन्य कई लायन सदस्य शामिल थे I इनके अलावा पूर्व अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग, लायन बिनय अग्रवाल, लायन अनुपम अग्रवाल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन नवीन अग्रवाल, लायन सुमीत हिस्सारिया, लायन राकेश पारीक, लायन डॉ. अभिनव अग्रवाल, लायन कमल भूत, लायन दीपक डागा, लायन इंदु भजनका, लायन सलोनी भजनका, लायन पूजा भूत, लायन नेहा बजाज और लायन स्वाति हिस्सारिया ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई । कार्यक्रम के अध्यक्ष लायन मनिंदर शर्मा ने इस कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।