Maharashtra: महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा, शिवसेना और एनसीपी को मिलेंगे डिप्टी सीएम के पद, अजित पवार का बड़ा बयान
थर्ड आई न्यूज
मुंबई I महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए 5 दिसंबर की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसके बावजूद आधिकारिक रूप से किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री कौन होगा?
इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।
महाराष्ट्र की महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। सभी ने मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। 132 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है, तो शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं।
महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा?
महाराष्ट्र में आज भी सीएम पद को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि अजित पवार के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का होगा। अजित ने कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी का होगा, जबकि शिवसेना और एनसीपी के खाते में डिप्टी सीएम का पद जाएगा।