Share Market: ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी से बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का पूरा हाल

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही।

मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 701.02 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 80,949.10 अंक पर पहुंचा। एनएसई निफ्टी 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 अंक पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़कर 84.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में करीब 6 फीसदी की तेजी आई। एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी रही। भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए।

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 238.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत बढ़कर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सोमवार को शुरुआती बढ़त के बाद बीएसई का सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 80,248.08 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 144.95 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 24,276.05 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *