मारवाड़ी सम्मेलन ने प्रतिष्ठित शिक्षाविद व ग्रंथकार अनिल बोरा को दिया कृतज्ञता पत्र

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने असम के अनन्य शिक्षाविद, साहित्यकार, आलोचक व ग्रंथकार अनिल बोरा को असमवासी मारवाड़ी समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया है। आज प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री विनोद लोहिया व उपदेष्टा घनश्याम लडिया को लेकर गठित एक प्रतिनिधि मंडल ले बोरा के आवास पर जाकर सम्मानसहित विधिवत रूप से कृतज्ञता पत्र सोंपा। इसके पूर्व असमिया फुलाम गमछा से अनिल बोरा व उनकी पत्नी का सम्मेलन की ओर से अभिनंदन किया गया। छह वर्षों की अथक मेहनत से अनिल बोरा द्वारा रचित “असमीया समाज जीवनलोय अखोमिया मारवाड़ी समाजर अवदान ” शीर्षक एक तथ्यपरक शोध आधारित ग्रंथ का हाल ही में विमोचन किया गया था।
लाडिया प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक पाठक वर्ग में काफी जनप्रियता अर्जन कर रही है । समझा जाता है कि असम में मारवाड़ियों की सकारात्मक पहचान स्थापित करने में यह पुस्तक अहम भूमिका निभायेगी।

ज्ञातव्य है कि हाल ही में श्री शिवसहाय सांवरमल सांगानेरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी लेखक अनिल बोरा व प्रकाशक घनश्याम लडिया को सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *